जनरल बीमा कंपनी ने वाहन एवं स्वास्थ्य के लिए केनोपी का शुभारंभ
उज्जैन इफको टोकियो जनरल बीमा द्वारा वाहन एवं स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत फ्रीगंज उज्जैन में कैनोपी का शुभारंभ किया गया। अतिथि के रूप में समाजसेवी महेंद्र कटियार स्पेशल ब्रांच टीआई चंद्रशेखर बाग मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत इफको टोकियो जनरल बीमा की मैनेजर विजया मैडम वरिष्ठ बीमा सलाहकार अनुदीप गंगवार कर्मचारी धर्मेंद्र एवं दीपक सोनी ने किया। यह जानकारी अनुदीप गंगवार ने। दी इस अवसर पर खेम सिंह तोमर आकाश राठोड विजय सिंह सानू कटियार आदि मौजूद थे।