देश की पत्रकारिता की गिरती साख पर मासिक पत्रिका प्रतिभा दर्पण के विमोचन पर उठे सवाल
उज्जैन।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका प्रतिमा दर्पण का आज भव्य लोकार्पण समारोह जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । पत्रिका के संपादक डॉ राजेश शर्मा ने पत्रिका के प्रकाशन के ओचित्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों ने भी वर्तमान मीडिया गिरती साख पर बेवाकी से उसका चित्रण किया।
महामंडलेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि जिस तरह आज का मीडिया का चरित्र दिखाई दे रहा है वह कभी नहीं रहा है। इससे आने वाला समय गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रहा है। पहले विपक्ष की मीडिया आवाज हुआ करता था ।परंतु आज सरकार की आवाज बना हुआ है। इसलिए ऐसे खतरों के प्रति आप सब सावधान रहें और उन्होंने पत्रिका के प्रकाशन पर उसकी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भी संपादक को आगाह किया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता का गिरती साख लोकतंत्र के खतरे के रूप में देखा जाना चाहिए। इससे आने वाले समय में मीडिया का भविष्य क्या होगा इस पर भी उन्होंने प्रश्नचिन्ह लगाते हुए लोगों से आगाह किया कि ऐसे समय प्रकाशित पत्रिका प्रतिमा दर्पण के संपादक को शुभकामना प्रेषित करते हुए उसकी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भी सलाह दी।
वरिष्ठ पत्रकार सतीश गौड़ ने आज के दौर की पत्रकारिता का सबसे बुरा दौर बताते हुए कहा कि या एक ऐसा दौर है जिसे लोकतंत्र का मजबूत पाया मीडिया खिसक गया है इसकी वजह से लोकतंत्र की जो मंजिल चारपाए पर खड़ी हुई थी वह डगमगाने लगी है। इसका भविष्य क्या होगा यह कहना अभी जल्दबाजी है परंतु इतना निश्चित है कि मीडिया का आगामी भविष्य कोई सुखद नही दिखाई दे रहा है। और खराब दौर में पहुंचने वाला है।
युवा पत्रकार रामचंद्र गिरी ने मीडिया की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज का दौर बड़ा कठिन दौर है। सरकार के द्वारा पीत पत्रकारिता को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे एक ऐसी मीडिया का जन्म हुआ है जिसे गोदी मीडिया कहा जाता है, जो सरकार की साथ कदमताल कर रहा है और उसे कोई विपक्ष नजर नहीं आ रहा है सिवाय सरकार के। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रिका के प्रकाशन पर बधाई व्यक्त की।
इस अवसर पर पत्रिका के उप संपादक अनिल गोराना, नितेश नाहटा, भाजपा नेता विनोद बरगोटा, युवा कारोबारी विनोद यादव, संजय गिरिया सहित बड़ी संख्या में मीडिया जगत एवं समाजसेवी एक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभा का संचालन मनोज सुराना ने किया तथा आभार नितेश नाहटा ने व्यक्त किया।